नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:चौसा मुख्यालय शक्ति पीठ के रूप विख्यात काली मंदिर में मंगलवार को माँ की कपाट खुलते ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर मन्नते मांगी और माता काली की चढ़ावा में काफी भीड़ देखी गई।पूरे मंदिर परिसर में “जय मां काली” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

विज्ञापन
प्रखंड के काली मंदिर बशैठा, काली मंदिर लौआलगान और काली मंदिर अरजपुर में काफी संख्या महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिये देखी गई।काली मंदिर में मां काली की पूजा करने को श्रद्धालु दूर दूर से पहुंचे। दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु अपने मन्नत के लिए दूर – दूर से मंदिर पहुंचे एवं मां काली से मन्नतें मांगे। मां काली के मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा था।इन मंदिरों में काली पूजा को लेकर भव्य पंडाल,रौशनी, पेयजल और रात्रि के समय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक मंचन किया जाएगा।
मंदिरों में सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।वहीं मेला में शराब पीने वाले शराबियों धर-पकड़ के लिये सादे लिवास में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मंदिर परिसर में आधा दर्जन एसएसबी के जवान को भी तैनात किया गया है।