मधेपुरा/ जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बुधवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रमोद यादव के बेटे मनीष कुमार उर्फ लड्डू (27) के रूप में हुई है। पहले से घात लगाए बदमाशों ने घर से करीब 500 मीटर दूरी पर मनीष को घेर लिया और नजदीक से सिर में गोली मार दी।
गोली युवक की आंख के नीचे चेहरे पर लगी और पीछे से निकल गई। गोली लगते ही मनीष जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
दो भाइयों में छोटा था मनीष : घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात मृतक का शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मनीष दो भाइयों में छोटा था और उसके परिवार में मातम का माहौल है।
पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में : घटना की सूचना मिलते ही शंकरपुर, सिंहेश्वर और सदर थाना की पुलिस हरकत में आ गई। देर रात मधेपुरा के एएसपी प्रवेंद्र भारती खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अपराधियों की पहचान जारी : उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल सभी अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। फिलहाल परिजन बदहवास हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।