मधेपुरा ब्यूरो @कोसी टाइम्स
जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में 28 बर्षीय व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। रतवारा थाना के सोनामुखी पुलिस कैंप से 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार को दोपहर लगभग 1 बजे कपड़ा व्यवसाई 28 वर्षीय राजा कुमार पिता अशोक दास कि हत्या दुकान पर ही पड़ोसी दुकानदार के द्वारा गोली मारकर कर दिया गया।

विज्ञापन
इस बाबत घटनास्थल मौजूद मृतक के छोटा भाई रमण कुमार ने बताया कि मंगलवार को दुकान का साफ सफाई कर रहे थें। तभी पड़ोसी वर्तन दुकानदार शिवम कुमार पिता महेश भगत अपने भाई के साथ आया और मेरे भाई को माथे में गोली मार दिया। इसके बाद मुझे भी जान से मारने के लिए मेरे ऊपर भी पिस्तौल तान दिया। मेरे द्वारा हाथापाई एवं आसपास के लोगों के दौड़ने के बाद मेरी जान बच पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से मेरे भाई को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, पुलिस पदाधिकारी नीलम कुमारी ,महेंद्र सिंह, दीपक कुमार पुलिस बल के साथ आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा वही चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान भी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। घटना को लेकर जानकारी ली वहीं परिजन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर प्रदर्शन किया गया और अपराधियों की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों के द्वारा शव को लेकर सोनामुखी बाजार ले जाने एवं प्रशासन के द्वारा पहले पोस्टमार्टम कराने को लेकर दबाव बनाया गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा पहले गिरफ्तारी की मांग पर शव को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बवाल करते रहे काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दिनदहाडे़ बीच बाजार में हत्या से सोनामुखी बाजार के लोगों में दहशत व्याप्त है।