नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:पुलिस ने मंगलवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने पत्रकारों को बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर भटगामा जीरो माइल में बनाए गए चेक पोस्ट और चौसा के अलग-अलग जगह पर मंगलवार की देर शाम पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने बताया कि यह अभियान चुनाव तक जारी रहेगी।

विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर मधेपुरा उत्पाद न्यायालय के गिरफ्तार दों वारंटी को जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए दोनों वारंटी अलग-अलग पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है।
चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि उत्पाद न्यायालय मधेपुरा से निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंट का आरोपी लौआलगान पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड आठ निवासी शंभू सिंह तथा उत्पाद न्यायालय मधेपुरा के ही वारंटी रहें लौआलगान पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच निवासी विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया है।