नौशाद आलम@कोसी टाइम्स

विज्ञापन
चौसा, मधेपुरा:स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय चौसा के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक, बच्चे, प्रखंड कर्मियों ने भाग लिया।रैली के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को बताया गया कि 06 नवंबर 2025 को प्रथम चरण में चौसा प्रखंड में मतदान निर्धारित है। आप सभी उक्त तिथि को अपने-अपने संबंधित बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करे। शत प्रतिशत मतदान कर एक अच्छी नागरिक होने का कर्तव्य अवश्य ही निभाएं।
रैली विद्यालय से निकली जो दुर्गा मंदिर चौसा, बस बड़ाव चौसा होते हुए प्रखंड कार्यालय फिर विद्यालय आकर समाप्त हुई।जिसमें बच्चों ने पहले मतदान, फिर जलपान, उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है,जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है,लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार जैसे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। सभी पात्र मतदाता चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी।”
शिक्षक संजय कुमार सुमन ने कहा कि 6 नवम्बर मतदान के दिन मतदान करने को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जो वोटर है वे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंच कर जरूर मतदान करें।साथ ही सभी बच्चों से अपील किया गया कि वे अपने अभिवावक एवं गांव-समाज के लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करें। हर वोट जरूरी है, क्योंकि आपका एक मत तय करेगा बिहार का भविष्य।
पूर्व बीआरपी राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें।
रैली में विद्यालय के शिक्षक हकीम उद्दीन, अमीम आलम, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी,रेहाना खातून,प्रिया नंदी,प्रीति कुमारी, मो हन्नान मंसूरी,प्रखंड कर्मी अजय कुमार,मोहम्मद अजमल, पवन कुमार सिंह,बिगनेश राय,भोला प्रसाद सिंह,बीआरसी कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार समेत दर्जनों की संख्या में बच्चे शामिल थे।