चौसा, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार की देर शाम हुई बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। संबंधित सड़क मार्गों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने के बाद लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। चौसा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक और राजस्व कचहरी के पास जलजमाव रहने के कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है।
बताया गया कि देर शाम हुई बारिश के कारण बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक के पास और मुख्य राजस्व कचहरी के पास भारी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़कों पर जलजमाव होने के कारण न केवल संबंधित इलाके में आवाजाही करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि यूबीजीबी बैंक और कचहरी के पास संचालित करने वाले विभिन्न दुकानदारों के व्यवसायियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

विज्ञापन
दुकानदार सुरेश चौरसिया, टुनटुन साह, किशोर कुमार, केदार भगत, डब्ल्यू शाह ने कहा कि सड़कों पर जलजमाव रहने के कारण उन लोगों के कारोबार पर असर पड़ने लगा है। दुकानदारों ने कहा कि सड़कों पर जलजमाव रहने से ग्राहक को दुकानों पर पहुंचने में परेशानी होने के कारण ग्राहक खरीदारी करने दूसरी जगह निकल जाते हैं। जिसके कारण उन लोगों के कारोबार पर जलजमाव रहने से प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
हल्की बारिश में ही यूबीजीबी बैंक और राजस्व कचहरी के पास लगातार हो रहे जलजमाव के कारण बाजार आवाजाही करने वाले राहगीरों को हो रही परेशानी को लेकर दुकानदारों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया है।