चौसा, मधेपुरा/ कोशी की सहायक नदी में सोमवार की देर रात से ही एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है। बताया गया कि कोशी सहायक नदी में जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी और फुलौत पश्चिमी के कई जगहों पर नीचले इलाको में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। जिसके कारण फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा सहित कई गांवो के निचले इलाकों में पानी फैल चुका है। वही फुलौत पूर्वी पंचायत की बड़ी खाल, बर बिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा और मोरसंडा पंचायत की अमनी बासा, करैलिया मुसहरी, जपती टोला, कदवा बासा तथा लौआलगान पूर्वी पंचायत बुटनी धार, पोद्दार जी धार, महंथ बाबा धार व मुसहरी धार तथा लौआलगान पश्चिमी पंचायत के सिंघिया टोला, शंकरपुर और अभिरामपुर सहित कई जगहों में पानी फैलने लगा है।

विज्ञापन
ग्रामीण उमेश सिह,अशोक सिंह, वकील सिंह, बिलास सिंह, मदन सिंह ने कहा कि देर रात से ही पानी बढ़ना शुरू हुआ है। बढ़ रहे जल स्तर से उन लोगों के गांव के निचले इलाकों में पानी फैल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस स्तर से कोसी नदी में पानी बढ़ रहा है अगर रफ्तार यही रह गया तो तीन से चार दिनों में उन लोगों के गांव से आवागमन बाधित हो सकती है।