अंशु कुमार/ मुरलीगंज,मधेपुरा/ हत्या के 7 दिन बीतने के बाद एक भी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। घटना मधेपुरा जिला के मुरलीगंज का है, बीते 1 तारीख को मुरलीगंज वार्ड नंबर 8 निवासी प्रकाश यादव के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की हत्या कर लाश को मुरलीगंज नगर पंचायत कार्यालय के समीप कोशी कॉलोनी के गेट पर फेंक दिया गया था जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने मृत युवक के शव को मुरलीगंज के बेंगा पुल पर रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर यातायात को बाधित किया।

विज्ञापन
मौके पर मुरलीगंज प्रशासन ने पहुंचकर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करने की बात कह कर परिजनों से जाम खुलवाया। आज घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त या अन्य किसी संदिग्ध की कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगाने जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र शाह उर्फ टुनटुन साह के यहां पहुंचे, जहां मौजूद मुखिया जितेंद्र साह ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए राशन सहित नगद राशि देकर पीड़ित परिजन को तत्काल मदद किया।
मुखिया जितेंद्र साह ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया और हत्या में शामिल उक्त दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, वही पीड़ित परिजन मुरलीगंज नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम आनंद से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्याम आनंद ने बताया कि उनके द्वारा थाना अध्यक्ष से हत्ययारे की अविलंब गिरफ्तारी को लेकर बात किया गया है।थाना अध्यक्ष हर साक्ष्य सबूत के आधार पर गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं।