अंशु कुमार/मुरलीगंज,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के सिंगियान में सोमवार की शाम नदी में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंगियान वार्ड 10 निवासी सचिन कुमार के पुत्र राजकमल कुमार के रूप में की गई है।

विज्ञापन
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, राजकमल नदी पार कर रहा था। उसे पानी की गहराई का अंदेशा नहीं था। रेत के फिसलन भरे बहाव में संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चला गया। उसने तैरकर बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन तेज धारा और पानी पी जाने के कारण वह बेहोश हो गया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। तथा पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
वहीं राजकमल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।