पहले चरण में होगा मधेपुरा में चुनाव, 10 से 17 अक्टूबर तक नॉमिनेशन 6 नवंबर को होगा मतदान।
Dm ने किया प्रेस ब्रीफिंग, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई।
मधेपुरा/टीम आज से बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसे लेकर मधेपुरा समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पहले से ही चुनाव की सभी तैयारी कर चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 18 अक्टूबर को संविक्षा होगी। 20 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को जिले के चारों विधानसभा के लिए 1592 मतदान केंद्रों पर कुल 1361867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

विज्ञापन
विधानसभा अनुसार देखा जाए तो 70 – आलमनगर विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 189634 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 170120 है। इसके अतिरिक्त अन्य मतदाताओं की संख्या 8 और सर्विस वोटरों की संख्या 250 है। इस तरीके से आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 360012 है। इसी प्रकार 71- बिहारीगंज विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 170356, महिला मतदाताओं की संख्या 156673 अन्य मतदाताओं की संख्या 6 सर्विस वोटरों की संख्या 218 है। इस तरीके से बिहारीगंज विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 327253 है । वहीं 72 – सिंघेश्वर(सु.) विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 171544, महिला मतदाताओं की संख्या 157606, अन्य मतदाताओं की संख्या 7, सर्विस वोटरों की संख्या 240 है। इस तरीके से यहां कुल मतदाताओं की संख्या 329397 है। वहीं 73- मधेपुरा विधानसभा में पुरुष 179747, महिला 164980, अन्य 12 तथा सर्विस वोटरों की संख्या 466 है। इस तरीके से मधेपुरा सदर में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 345205 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ निष्पक्ष और वह मुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबंध है और इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। आदर्श आचार संहिता के सत प्रतिशत अनुपालन के लिए कई कोषांग बनाए गए हैं जिसके द्वारा हर स्तर पर निगरानी की जाएगी।