• Others
  • स्कूली छात्राओं की आँखों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगाया गया नेत्र शिविर,18 बच्चों में पाया गया दृष्टि दोष

    मधेपुरा प्रतिनिधि स्कूली छात्रों की आँखों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत चलन चिकित्सा दलों द्वारा आज जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में नेत्र जांच के लिए शिविर लगाया गया।जिसमें उपस्थित दर्जनों बच्चों का आधुनिक मशीनों से बच्चों के आखों की काफी बारिकी से जांच की। शिविर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि

    स्कूली छात्रों की आँखों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत चलन चिकित्सा दलों द्वारा आज जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में नेत्र जांच के लिए शिविर लगाया गया।जिसमें उपस्थित दर्जनों बच्चों का आधुनिक मशीनों से बच्चों के आखों की काफी बारिकी से जांच की। शिविर में छात्रों की नेत्र जांच के साथ उन्हें खान-पान और पोषण के बारे में जागरूक किया गया औऱ जरूरतमंद बच्चों को फ्री में चश्मे भी दिए जाएंगे।
    शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ राजन कुमार ने करीब 183 बच्चों की नेत्र की जांच की।जांच के दौरान 18 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। जिन्हें शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से चश्मा उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि
    ज्यादातर बच्चों के आंखों में मोबाइल अधिक देखने के कारण गड़बड़ी हुई है। उन्होंने मोबाइल से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में बच्चों को बताया। बच्चों को आंखों का ख्याल रखने की सलाह दी।


    चिकित्सा अधिकारी डॉ पल्लवी भारती ने कहा कि सभी का जांच कर रिपोर्ट ले जा रहे हैं और नंबर के अनुसार सभी बच्चों को चश्मा भी दिया जाएगा। यह जांच सरकार के तरफ से फ्री है।इसमें ना जांच का और ना ही चश्मा का पैसा लगेगा।उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनकी दृष्टि की सुरक्षा आवश्यक है।अधिकांश बच्चों की आंखों में एलर्जी व धूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि आनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के उपयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है। मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली तथा लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई गई है।
    मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान, बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन, शिक्षक हकीम उद्दीन,अमीम आलम,बिंदु कुमारी, उमेश प्रसाद यादव,मो हन्नान मंसूरी,चिकित्सा दल में डॉ राजन कुमार, डॉ पल्लवी भारती,फार्मासिस्ट वरुण कुमार, मुकेश कुमार, प्रतिमा कुमारी, नेत्र सहायक अभिजीत कुमार, घनश्याम कुमार,अश्वनी कुमार आजाद, रूपा कुमारी,प्रभाष कुमार, अरविंद प्रसाद समेत दर्जनों चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।