• Desh Duniya
  • मधेपुरा में राजद छात्र संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    अफजल राज/ मधेपुरा/ मधेपुरा में गुरूवार को सागर सेवा सदन में राजद छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष निखिल यादव ने की जबकि मंच संचालन जिला प्रधानमहासचिव संजीव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज/ मधेपुरा/ मधेपुरा में गुरूवार को सागर सेवा सदन में राजद छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष निखिल यादव ने की जबकि मंच संचालन जिला प्रधानमहासचिव संजीव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

    कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने किया। वे मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सिंघेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल तथा प्रदेश अध्यक्ष छात्र राजद गगन कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा राजद महिला नेत्री कुमारी विनीता भारती , रागनी यादव सहित कई सामाजिक और छात्र नेता भी मंच पर मौजूद रहे।

    अपने संबोधन में विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि आज देश को कुछ ऐसे लोगों से खतरा है जो समाज में नफरत और वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि जहां अमन और प्रेम की बात होगी, वहीं देश महान बनेगा। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष छात्र राजद गगन कुमार ने छात्र एकता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही युवाओं का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

    राजद महिला नेत्री कुमारी विनीता भारती ने बीएनएमयू विश्वविद्यालय की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए छात्र-युवा एकजुट होकर बदलाव की राह पर आगे बढ़ें। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में युवाओं के सहयोग से बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, जो शिक्षा से लेकर सभी विभागों को सुदृढ़ करेगी।

    कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी अपने विचार रखे और शिक्षा व्यवस्था में सुधार, रोजगार के अवसर तथा पारदर्शी प्रशासन की मांग की। संवाद कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर समाज और शिक्षा की बेहतरी के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।