आलमनगर में पहली बार जनता की ओर से पत्रकार बिनोद आशीष ने जारी किया जन घोषणा-पत्र
राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जीविका दीदियों का लोन एवं किसानों की बिजली माफ करे - बिनोद आशीष
मधेपुरा प्रतिनिधि
बीते शनिवार को जिले के आलमनगर पानी टंकी मैदान में हजारों युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति में दर्जनों कलाकारों पत्रकारों और क्षेत्र के प्रमुख हस्तियों के बीच वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद आशीष द्वारा जन घोषणा पत्र जनता को समर्पित किया गया जिसे “संकल्प सह प्रतिज्ञा पत्र ” का नाम दिया इससे पहले उन्होंने तीस साल तीस सवाल और आज़ाद आलमनगर कैंपेन भी चलाया था जो आज तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है उसमे जितने भी मुद्दे उठाये गए थे वो लोगों को प्रभावित किया है ।
इस अवसर पर उन्होंने “ 11 समस्या–11 माँग पर आधारित 25 संकल्प सह प्रतिज्ञा के रूप में जनता के द्वारा एक ज्वलंत एवं गंभीर मुद्दे को सबके सामने रखा ।जो सभी दलों और उम्मीदवारों के लिए एक मुश्किल लक्ष्य साबित होगा साथ ही जनता के बीच अपनी बात रखना के लिए बहुत कुछ सोचना पड़ेगा l
श्री आशीष ने अपने संबोधन में आलमनगर की बदहाली और उपेक्षा से जुड़े अहम मुद्दों को बेबाकी से जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि “आज भी आलमनगर मे एक भी उच्च स्तरीय ट्रामा सेंटर नहीं है बदहाल अस्पतालों में डॉक्टर, आईसीयू और जांच की सुविधाओं का अभाव है, जिससे हर साल 30% मरीज समय पर इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं।”
“प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है।जिससे 70% छात्र-छात्राएँ इंटर पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते हैं। खासकर लड़कियाँ दूरी की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।”

विज्ञापन
“हर साल कोसी की बाढ़ से यहाँ की ज़िंदगी तबाह होती है। अब सिर्फ राहत बाँटने से काम नहीं चलेगा, स्थायी समाधान नहर परियोजना के साथ स्थायी रिंग बांध एवं बाढ़ विस्थापितों के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था के साथ निकाला जाना चाहिए।”
“आलमनगर क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर मिट्टी जाँच केंद्र किसान मंडी और पंचायत स्तर पर सरकारी खाद बीज की दुकान अवश्य रहे ग्रामीण स्तर पर हाट, महिलाओं को उसके गांव में ट्रेनिंग की व्यवस्था साथ ही उनके द्वारा बनाये गए उत्पाद को सरकार के द्वारा बाजार में बेचने की व्यवस्था हो.
उन्होंने यह भी कहा केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम सरकार और सरकारी अधिकारीयों का है साथ ही भय और भ्रष्टाचार से स्थायी निजाद दिलाने के के बाद ही सुशासन की बात कही जा सकती है. बढ़ते अपराध पर नियंत्रण बहुत जरुरी है. संकल्प पत्र में कहा गया है की आलम नगर के सांस्कृतिक विरासत बिरासत को बचाने के लिए बाबा विशु राउत मंदिर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र का दर्जा और नया नगर, डाकिनी मंदिर, विषहरी मंदिर, रामजानकी मंदिर को धार्मिक सर्किट से जोड़ा जाय.
चौसा को अनुमंडल का दर्जा और भटगांमा, नयानगर और सोनामुखी को प्रखंड, खापुर में हरिजन छात्रावास, और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना जरुरी है. पुरैनी ,चौसा और आलमनगर बाजार को जल जमाव से मुक्त किये बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. संकल्प पत्र में यह भी कहा गया है की कला और कलाकारों को जिन्दा रखने के लिए प्रत्येक पंचायत में आधुनिक कालामंच और प्रखंड स्तर पर कला भवन सह बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का निर्माण हो.
बिनोद आशीष ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि आज विधानसभा में अल्पसंख्यक की आवादी सबसे अधिक है ऐसे में लड़कियों के लिए छात्रावास, दरभंगा की तर्ज पर पैना और मतेली के मदरसा को अत्याधुनिक तकनीक और शिक्षा के साथ जोड़ा जाय साथ ही अपने भवन और खेल के मैदान के साथ तालीमी मारकज को आधुनिक तरीके से बनाया जाय कपसिया घाट में स्थायी पुल का निर्माण होना जरुरी है.
युवाओं पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरुरत है ऐसे में तीनो प्रखंड में स्टेडियम, और खेल क्लब के साथ खेल का मैदान अवश्य बने ताकि युवा नशे का शिकार बनने के बजाय तंदरुस्त बने।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकार बसंत झा, विनोद आज़ाद,दयानन्द यादव, शौर्य रॉय, एवं पत्रकार अमलेश राजू, आशीष मिश्रा, दधीबल यादव रविन्द्र गुप्ता, रजनीकांत, दिल्ली से आए थे इसके आलावा अन्य कलाकार और समाजसेवी उपस्थित रहे। हजारों की भीड़ ने गंभीरता से विनोद आशीष के वक्तव्यों को सुना और सराहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई कलाकारों की प्रस्तुति रही खास रही ऐसा पहली बार हुआ की कलाकार जन सरोकार के मुद्दे के लिए एक साथ एकट्ठे हुए।बॉलीवुड सिंगर श्रेया मिश्रा, विनय यादव और कौशल झा, के साथ वॉलीबुड स्टार कॉमेडियन राज सोनी, अंगिका स्टार सिंगर गौरव ठाकुर व कल्पना मंडल,अंगिका कॉमेडी कलाकार प्रवीण प्यारे लाल और राजू राजवंशी ने इस संकल्प पत्र को सम्मिलित रूप से जारी किया और अपने कला का भी प्रदर्शन किया।इनकी शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजन को यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय खुश्बू कृष्णा कुमार, राहुल यादव, ज्योतिष गौतम यादव की मुख्य भूमिका रही, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी अजय खुशबू ने बखूबी निभाई।