मधेपुरा। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तरनजोत सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, उपकरणों के सुरक्षित भंडारण, रखरखाव और निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति को देखा।जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता, रखरखाव, परीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की जानकारी डीएम को दी।

विज्ञापन
डीएम ने वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने, 24 घंटे सुरक्षा बलों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी की व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने समय-समय पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की भौतिक सत्यापन करने, निर्वाचन संबंधी सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर एसपी डॉ. संदीप सिंह, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सहित अन्य वरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।