भागलपुर प्रतिनिधि
भारत ने अपने 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन को चुन लिया है। आज उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर देश के तमाम बड़े बड़े राजनैतिक दिग्गज और आवाम भी अपने सोशल मीडिया जरिए उनको बधाई दे रहे है। वहीं सोमवार को देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी पांच घंटों के कठिन मेहनत के बाद दुनियां के सबसे छोटी तीन सेमी वाले पीपल के हरे पर सीपी राधाकृष्णन का तस्वीर बनाकर लिखा “कांग्रेचुलेशन वाइस प्रेसिडेंट” मधुरेंद्र ने कलाकृति के जरिये उप राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को और खास बना दिया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं।

विज्ञापन
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर यह प्रतिष्ठित पद प्राप्त किया। वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत राधाकृष्णन अब देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालें है। इसलिए उनको हम कलात्मक बधाई देता हूं।
बता दे कि कि भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार का जन्म 05 सितंबर 1994 को बिहार के चंपारण में बरवाकला गांव नहीहाल में हुआ था। ये भारत के एक प्रसिद्ध रेत कलाकार व मूर्तिकार और पत्ता कलाकार है। उन्हें सभी सामाजिक, प्राकृतिक और ज्वलंत विषयों पर बड़े पैमाने पर पत्ता और रेत की मूर्तियाँ बनाकर समाज में सकारात्मक सन्देश देने के लिए पुरे विश्व में जाने जाते है।
गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार दुनियां के पहले ऐसे लीफ आर्टिस्ट है बन गये हैं, जिन्होंने अभी तक पांच हजार (5000) से अधिक पत्तों की आकृतियां उकेर कर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया लिया है। मधुरेंद्र दुनियाभर के देशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं, महापुरुषों व राजनैतिक हस्तियों के जयंती और श्रद्धांजलि के साथ सभी ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कला प्रदर्शन के माध्यम से हमेशा समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं।
मौके पर उपस्थित लोगों ने मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बताया कि सीपी राधाकृष्णन को उनकी राजनीतिक यात्रा, सामाजिक योगदान और लंबे अनुभव ने उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाया है।