चौसा, मधेपुरा
चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत के डाकबंगला चौक पर बीते दिनों सम्मान सह धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे आसपास के पंचायतों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता विनोद आशिष को क्षेत्र के कलाकारों, कवियों, पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया।इस दौरान विनोद आशीष ने कहा कि लगातार हमारी पहल पर आज आलमनगर विधान सभा के कई पंचायतों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर बाढ़ के दौरान मिलने वाली सरकारी लाभ का घोषणा किया गया है जिसका फायदा बाढ से प्रभावित आमजन को मिलेगा उन्होंने कहा कि हमारा अगला मकसद है कि बाढ़ से प्रभावित जितने जीविका समूह की महिलाएं ऋण ली हैं उनका सभी ऋण माफ हो क्योंकि बाढ़ की विभीषिका ने सबकुछ ध्वस्त कर दिया ग्रामीण क्षेत्र के गरीब गुरुवे लोग कहां से ऋण दे पाएंगे इसलिए उनका ऋण माफ हो।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार बसंत कुमार झा,संजय कुमार सुमन,मुखिया सुरेश ऋषिदेव,राहुल यादव सहित अन्य लोगों ने अपना संबोधन दिया और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित करवाने और पीड़ित को लाभ दिलाने को लेकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय खुशबू ने किया।कॉमेडियन कलाकार प्रवीण प्यारेलाल की पूरी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम में और भी उत्साह का माहौल बन गया।
मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार संजय कुमार सुमन, अजय खुश्बू, मकदमपुर के मुखिया सुरेश ऋषिदेव, अश्वनी गुप्ता,शहंशा कैफ, तूफानी यादव, प्रफुल्ल कुमार, शंभू झा, मुकेश कुमार , कृष्णा कुमार,सत्तार खान,शंभू राम,प्रदीप मेहता,सुभाष यादव,अशोक साह,सुनील यादव,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।