• Flood
  • आलमनगर विधानसभा सभा के 16 बाढ़ प्रभावित पंचायतों से होकर गुजरेगा न्याय अधिकार यात्रा

    मधेपुरा प्रतिनिधि जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा पुरैनी और आलमनगर क्षेत्र के कुल 16 में शामिल होंगे वरिष्ठ पत्रकार बिनोद आशिष के नेतृत्व में आगामी 3,4 और 5 सितंबर को 75 वर्ष की आयु वाले पीड़ित परिवार के हक में न्याय अधिकार यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन 6 सितंबर को फुलौत में होगा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि

    जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा पुरैनी और आलमनगर क्षेत्र के कुल 16 में शामिल होंगे वरिष्ठ पत्रकार बिनोद आशिष के नेतृत्व में आगामी 3,4 और 5 सितंबर को 75 वर्ष की आयु वाले पीड़ित परिवार के हक में न्याय अधिकार यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन 6 सितंबर को फुलौत में होगा जहां एक प्रमुख झटका लगेगा जिसमें पत्रकार, कलाकार और पंचायत के बुद्धिजीवी शामिल होंगे।

    गौरतलब हो कि दो सप्ताह पूर्व से वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता बिनोद आशीष ने सरकार और स्थानीय नेताओं से कहा था कि आलमनगर क्षेत्र के तीन हिस्से चौसा, पुरैनी और आलमनगर में हैं, जो बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं, यहां तक ​​कि क्षेत्र में करीब 75 हजार परिवारों को आपदा अधिनियम के तहत नीचे दिए जाने वाले 7000 पिज्जा राइस मॅनिट की मदद से अन्य नुकसान की भी जानकारी मिल सकती है। भी ना तो सरकार से और ना ही स्थानीय विधायक की ओर से ही कोई सकारात्मक पहल हो पाता परिणाम स्वरुप के साथ अब तक इन इलाक़ों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया जा सका l

    हालांकि इस दौरान चौसा और आलमनगर के कुछ पूर्वी हिस्से में स्थानीय प्रशासन की ओर से आंशिक रसोई और एक भाग हजार सूखा राशन का टुकड़ा जरूर बताया गया था जो कि घुंघरू के मुंह में जीरा का फोन साबित हुआ था जबकि सच्चाई यही है कि दो लोगों की इस बीमारी में मौत हो गई है और अस्थि मवेशियों का भी नुकसान हुआ है साथ ही इन इलाकों में हजारों की संख्या में लगी धान और मक्के की फसल के रूप में नष्ट हो चुकी है बिनोद आशीष ने बताया कि कई बार स्थानीय विशेषज्ञ और सरकार चौसा, पुरैनी में रहते हैं। आलमनगर क्षेत्र को सरकार से पूर्ण रूपेण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की घोषणा 28 अगस्त से पहले 2 सितंबर तक की गई थी, ताकि 16 पंचायत के 75 हजार से अधिक पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाले 7000  की राशि मिल सके, लेकिन अब कोई उम्मीद नहीं है कि आप सभी लोगों से बात कर सकें। उनकी भूमिका एक प्रतिनिधि है इस सन्दर्भ में मानकीकृत वर्गीकरण भी सौपेगा।


    बिनोद आशीष ने बताया कि इस मांग को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री, मुख्य
    सचिव और आपदा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र देकर कहा गया है, साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा गया है, जो क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से मिलकर अपना मांग पत्र सौपेंगे, साथ ही तीसरे पक्ष को भी शामिल करने का प्रयास करेंगे।
    जैसा कि ज्ञात है इस इलाके के कई आदिवासियों ने स्थानीय बिधायक को अपनी पीड़ा बताई है लेकिन अभी तक कोई ठोस पहलु सामने नहीं आया है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 सदस्य वाली यात्रा संचालन समिति का गठन किया गया है। एवं कृष्णा कुमार सह संयोजक होंगे।

    15 सदस्यों वाली यात्रा संचालन समिति का
    गठन किया गया है जिसमे वसंत कुमार झा (सलाहकार )अजय कुमार खुश्बू ( संयोजक) सुरेश ऋषिदेव, मुखिया, पंकज सिंह मुखिया,मो इमदाद, विनोद आज़ाद, दयानन्द यादव,गजेंद्र राम पूर्व मुखिया, जवाहर मिश्रा,प्रदीप मेहता, प्रवीण प्यारेलाल, डॉ मनोज शाह,शहंशाह कैफ,राम नरेश पासवान,राजीव रंजन सिंह,राहुल यादव, ब्रजेश निराला,अमित कुमार डॉन और राम पुकार सिंह एवं प्रगति भट्ट एवं कृष्णा कुमार सह संयोजक होंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।