कोसी टाइम्स@सत्तरकटैया,सहरसा
बिहरा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 69/25 बेला निवासी शिक्षक राजकुमार हत्याकांड मामले में गुरुवार को मो० गुलजार के घर पुलिस ने की कुर्की जप्ती।

विज्ञापन
बताया जाता है की पिछले दिनों शिक्षक राजकुमार पासवान की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी जिसमे 5 अप्राथिमिकी अभियुक्त व प्राथिमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था जबकि कुछ प्राथमिकी अभियुक्त फरार चल रहे है। जिसको लेकर फरार अभियुक्त के घर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बिहरा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मो० गुलजार के घर मे कुर्की जप्ती किया। इस दौरान घर मे रखे सामानों के साथ घर में लगे चोकठ व अन्य सामान जप्त किये गए।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पूर्व में हुए शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड मामले में गुरुवार को एक और घरों में कुर्की जप्ती की गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।