अफजल राज, कोसी टाइम्स@मधेपुरा
मधेपुरा जिले के धेलाड प्रखंड अंतर्गत रतनपुरा वार्ड संख्या 05 में हुए श्याम हत्याकांड के बाद मृतक परिवार दहशत में जी रहा है।

विज्ञापन
मृतक श्याम कुमार की पत्नी सीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि नामजद अभियुक्तों के साथ-साथ कुछ अन्य लोग भी इस जघन्य हत्या में शामिल थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सीता देवी ने अपने आवेदन में राम यादव, उसकी पत्नी मीरन देवी, पुत्र गुर्जेश कुमार और रंजेश कुमार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इन लोगों ने मिलकर उनके पति पर बर्बरतापूर्वक हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के दौरान बबलू कुमार, सत्यभामा देवी और प्रयाग यादव गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज अब भी मधेपुरा अस्पताल में चल रहा है। मृतक परिवार का आरोप है कि हत्या के बाद से ही राम यादव और उसके परिवारजन उन्हें व उनके छोटे पुत्र को लगातार धमकी दे रहे हैं। इसको लेकर परिजनों ने मांग की है कि प्राथमिकी में छूटे हुए आरोपियों का नाम जोड़ा जाए और फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाई जाए।परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही मामले की वैज्ञानिक और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।गौरतलब है कि 15 अगस्त की रात श्याम कुमार की लाठी-डंडे और हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।