Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बाबा रामठाकुर धाम को पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@सत्तरकरैया,सहरसा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से पंचगछिया मुखिया रौशन सिंह कन्हैया एवं समाजसेवी मधु आनंद के द्वारा माँ भद्रकाली सह बाबा रामठाकुर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद बुधवार को मां भद्रकाली के दरबार में एसडीओ श्रेयांश तिवारी, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह एवं बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला बनगाँव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी सहित अन्य अधिकारी द्वारा स्थलीय जांच किया गया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

सभी पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द उग्रतारा महोत्सव के तरह ही यहां रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा एवं बाबा रामठाकुर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर से स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा । साथ ही वरीय पदाधिकारी द्वारा यह भी बतलाया गया कि बहुत पूर्व ही इस संबंध में समाजसेवी मधु आनंद द्वारा एक मांग पत्र भी दिया गया था। जिसके आलोक में हमलोग आज स्थलीय जाँच के लिए आए हैं। इस संबंध में पंचगछिया निवासी समाजसेवी मधु आनंद ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया साथ ही जल्द पर्यटन के रूप में भगवती स्थान की घोषणा करवाने की मांग की है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply