Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सीएसपी संचालक लूटकांड का पर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार

- Sponsored -

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज पुलिस ने सीएसपी संचालक अरबिंद कुमार के पास से चार लाख रूपये लूटकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अपराधी के पास से लूट की आधी रकम बरामद किया गया है। दूसरे अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। लूटकांड में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 14 अगस्त 2025 की संध्या करीब पौने पांच बजे बराही वार्ड संख्या 10 के सीएसपी संचालक अरबिंद कुमार पिता विधानंद यादव के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के भय दिखाकर चार लाख 13 हजार पांच सौ रूपए लूट लिए। घटना को हरैली गांव के पास अंजाम दिया गया। उस वक्त सीएसपी संचालक उदाकिशुनगंज एसबीआई शाखा से राशि निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। लूटेरे की संख्या तीन बताईं गईं। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक अरविन्द कुमार को धक्का मार कर मोटर साईकिल सहित गिरा दिया । सीएसपी संचालक के साथ मारपीट करते हुए अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उनके पास राशि लूट लिया। इसके अलावा अपराधियों ने सीएसपी संचालक का मोबाइल, आधार कार्ड और बाईक का चाबी छिनकर हरैली गांव के तरफ भाग निकले। सीएसपी संचालक के द्वारा बताएं गए हुलिया, गुप्तचर के निशानदेही और पुलिस अनुसंधान अनुसंधान में क्रम में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव वार्ड संख्या 10 के
रविन्दर कुमार उर्फ रोविन यादव के पास से लूटा हुआ 10 हजार रूपया एवं निशान देही पर उनके घर से सीएसपी संचालक का आधार कार्ड एवं उसके घर से दो लाख एक हजार नौ सौ रुपया कुल दो लाख ग्यारह हजार नौ सौ रुपया बरामद किया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मामले से संबंधित दो अन्य आरोपितों में से एक आरोपित नितीश कुमार पिता बेचन ऋषिदेव गांव झलाडी वार्ड संख्या तीन थाना ग्वालपाडा को गुप्त सूचना के आधार पर उदाकिशुनगंज बाजार से एक लोहे का बना देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में उदाकिशुनगंज थाना में अलग से मामला दर्ज किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी रविन्दर कुमार उर्फ रोविन यादव का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इस अपराधी पर सहरसा और मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इसके उपर उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, सोनवर्षा राज (सहरसा) थाना में मामला दर्ज हैं। जबकि अपराधी नीतीश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

इस कार्रवाई अभियान में पुनि सह-थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि अमृता,पुअनि अजित कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि बचे एक अन्य अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply