मधेपुरा/ जिले में एक पत्रकार को न्यूज प्रसारण के बाद जान से मारने की धमकी मिली है।
साइबर थाना में दिए आवेदन में जयपालपट्टी वार्ड-14 निवासी एवं टीवी चैनल के संवाददाता राजीव रंजन ने बताया कि 2 अगस्त को उन्होंने शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही गांव में पुत्र द्वारा पिता को जलाकर मारने के असफल प्रयास और पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी संबंधी खबर अपने चैनल पर प्रसारित की थी। आरोप है कि इस खबर के प्रसारण से नाराज गोविंद राम के बेटे कुंदन कुमार ने मेसेंजर कॉल के जरिए उनके मोबाइल नंबर 9472107393 पर जान से मारने की धमकी दी।
राजीव रंजन ने बताया कि उन्होंने धमकी का स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखकर आवेदन के साथ पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय एवं सुरक्षा की मांग की है।















