• Desh Duniya
  • 4 वर्षों से नहीं बनी सड़क, कीचड़ भरे सड़क पर धान रोपक कर जताया विरोध।

    विकास कुमार/सहरसा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में बेहतर सड़क का हवाला देकर इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं लेकिन सहरसा जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सत्तौर पंचायत से गुजरने वाली मुख्य  सड़क सरकार के दावे की पोल खोलती हैं। इस पंचायत से गुजरने वाली 24 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास 4 साल पहले


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    विकास कुमार/सहरसा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में बेहतर सड़क का हवाला देकर इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं लेकिन सहरसा जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सत्तौर पंचायत से गुजरने वाली मुख्य  सड़क सरकार के दावे की पोल खोलती हैं। इस पंचायत से गुजरने वाली 24 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास 4 साल पहले सांसद और विधायक ने किया था। लेकिन शिलान्यास के 4 साल बाद भी इस सड़क का निर्माण  आज तक नहीं हो पाया है।  ग्रामीण का आरोप है कि यह सड़क जमीन पर पर तो नहीं बनी लेकिन सरकार के फाइल में ये सड़क पूर्ण दिखा कर पैसे की निकासी की जा चुकी है। अधिकारी और संवेदक की मिलीभगत का खामियाजा आम लोग चार वर्षों से भुगत रहे हैं।

    जर्जर सड़क

    स्थानीय ग्रामीण लोग बताते हैं कि सड़क निर्माण को लेकर जिले के अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक और सांसद को कई बार आवेदन भी दिया गया लेकिन कोई  सून नहीं रहा है। ये सड़क देवका से बरूवाही तक जाती है जिसकी लंबाई लगभग 24 किलोमीटर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ऐसी है जो कोई नाते रिश्तेदार भी यहां आने से कतराते हैं। कई बार जर्जर सड़क के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया अब हम लोग सड़क पर धान उगा रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।