गाड़ी सहित विदेशी शराब के साथ जदयू नेता गिरफ्तार।
जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के हैं जिला उपाध्यक्ष।
अफजल राज, पुरैनी/मधेपुरा शराबबंदी कानून के सख्त नियमों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने एक कार से विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। कार में सवार व्यक्ति की पहचान जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई, जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौक के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान देर रात एक कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पीछा कर पुलिस ने कार को रोका और तलाशी के दौरान सीट के नीचे से एक बोतल विदेशी शराब जब्त की। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने खुद को जदयू का जिला उपाध्यक्ष बताया। मामला सामने आते ही पार्टी में हड़कंप मच गया। जदयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और ऐसे में सत्ताधारी दल के नेता का इस तरह पकड़ा जाना कानून व्यवस्था और राजनीतिक छवि — दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने आरोपी की कार (नं. BR11AU7334) को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.