• Desh Duniya
  • राष्ट्रीय लोक अदालत तथा मध्यस्थता अभियान को लेकर जिला जज ने एसबीआई अधिकारियों के साथ किया बैठक

    मधेपुरा/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली (NALSA) तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (BSLSA) के दिशानिर्देश के आलोक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता’ अभियान को लेकर मंगलवार को मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बलराम दूबे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली (NALSA) तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (BSLSA) के दिशानिर्देश के आलोक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता’ अभियान को लेकर मंगलवार को मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बलराम दूबे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

    बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने मध्यस्थता तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बैंक से सम्बंधित अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते कहा कि बैंक इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार करे ताकि बैंक से जुड़े मामलों से सम्बंधित अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत तथा ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता’ अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए.
    भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने भी मध्यस्थता अभियान तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पूर्व से ही इसके अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का भरोसा दिलाया.

    बैठक में मधेपुरा के प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार चौबे, भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक चंपक दास, क्षेत्रीय कार्यालय मधेपुरा के मुख्य प्रबंधक तरूण, स्टेट बैंक मधेपुरा मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक आशुतोष कुमार झा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।