• Others
  • भाकपा का 14वां मधेपुरा जिला सम्मेलन प्रारंभ, मतदाता पुनरीक्षण नागरिकता छीनने की साजिश – रामनरेश पाण्डेय।

    मधेपुरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय 14वां मधेपुरा जिला सम्मेलन शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत सरयू यादव नगर बुधमा में प्रारंभ हो गया l सम्मेलन की शुरुआत में सर्वप्रथम पार्टी के वरीय नेता शैलेंद्र कुमार के द्वारा झंडातोलन कार्यक्रम हुआ जिसके बाद उपस्थित नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय 14वां मधेपुरा जिला सम्मेलन शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत सरयू यादव नगर बुधमा में प्रारंभ हो गया l सम्मेलन की शुरुआत में सर्वप्रथम पार्टी के वरीय नेता शैलेंद्र कुमार के द्वारा झंडातोलन कार्यक्रम हुआ जिसके बाद उपस्थित नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी l इस मौके पर बेगूसराय से आए इप्टा के कलाकारों के द्वारा जन गीत एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति की गई l कार्यक्रम के विधिवत शुरुआत में पार्टी के युवा नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार की अध्यक्षता में
    आम सभा आयोजित हुई , जिसे नेताओं ने संबोधित किया lसभी वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला l

    सीपीआई के सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधि।

    सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है, भारतीय संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम वंचित समाज के लोगों को नागरिकता छीनने की साजिश है, पहले नोटबंदी और अब वोट बंदी की कार्रवाई है। उन्होंने कहा देश में अच्छे दिन नहीं सबसे बुरे दिन आ गएl देश को बेचा जा रहा है एवं तोड़ा जा रहा है। सभी संवैधानिक संस्था पंगु बनकर रह गई है। गरीब, गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा हैl उन्होंने कहा कि देश में भीषण महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त है परंतु डबल इंजन की सरकार हिंदू और मुसलमान करने में मस्त हैl भाकपा नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार चल रही है, एनडीए की सरकार जाएगी और इंडिया गठबंधन की सरकार आएगीl उन्होंने केंद्र और राज्य की जन विरोधी सरकार की विफलताओं के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान कियाl

    जनवादी गीत प्रस्तुत करते ipta के कलाकार।

    पार्टी के वरीय नेता रमन कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, मो जहांगीर की अध्यक्षमंडली की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि देश में गंगा जमुनी तहजीब खतरे में है, देश के नागरिकों से प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, आजादी की लड़ाई में देश के साथ गद्दारी करने वाले लोग देशभक्ति का प्रमाण पत्र बांट रहा है। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा हैl बिहार से लाखों नौजवान रोज पलायन कर रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकार की सभी वायदे छलावा साबित हुआ उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन को हराना होगा l

    Ipta के कलाकारों के साथ पार्टी नेता।

    भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर करने कहा कि वर्तमान डबल इंजन सरकार के जन्म विरोधी नीतियों के कारण देश के नौजवानों और किसानों का भविष्य अंधकारमय है l उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की नहीं कंपनियों की है l नई कृषि विपणन नीति, तीन कृषि नीति को चोर गली से लागू करना हैl किसानों के फसल का समर्थन मूल्य नहीं दिया जाना किसानों के साथ विश्वास घात है l बिहार महिला समाज के प्रांतीय महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा धोखा हैl केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार में मां बहनों की इज्जत और आबरू सरेआम लूटे जा रहे हैं l महिलाओं के सशक्तिकरण के दिशा में सरकार की कोई नीति नहीं है , ऐसी निकम्मी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

    Cpi का जिला सम्मेलन।

    सम्मेलन को जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, सहायक जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव, रमण कुमार,श्याम सुंदर शर्मा , रमेश कुमार शर्मा, अनिल भारती, उमा कांत सिंह,जगत नारायण शर्मा ,प्रमोद कुमार सिंह, अंबिका मंडल ,प्रोफेसर ललन मंडल, सागर चौधरी, दिलीप पटेल, शंभू क्रांति, वसीम उद्दीन, रामसेवक यादव, माधो राम, अरूण कुमार तांती आदि ने संबोधित किया l

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।