Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा को मिलने जा रही है नई पहचान, जिले में जल्द शुरू होंगे 21 पीएम श्री विद्यालय — शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल

- Sponsored -

मधेपुरा | शिक्षा के क्षेत्र में मधेपुरा एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना पीएम श्री विद्यालय (PM SHRI School) के अंतर्गत जिले के 21 विद्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिनकी शुरुआत अब अंतिम चरण में है। नवागत जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कोसी टाइम्स से विशेष बातचीत में जानकारी दी कि, “सभी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। बहुत जल्द मधेपुरा के बच्चों को पीएम श्री विद्यालयों की अत्याधुनिक सुविधाएँ मिलनी शुरू हो जाएँगी।”

संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी , मधेपुरा

क्या है पीएम श्री विद्यालय? : पीएम श्री विद्यालय, यानी “प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया”, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों में तब्दील करना है। इस योजना के अंतर्गत हर चयनित विद्यालय को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लैब्स और नवाचार आधारित शिक्षण प्रणाली से सुसज्जित किया जा रहा है।

मधेपुरा के छात्रों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएँ:

1. स्मार्ट क्लासरूम: इंटरएक्टिव बोर्ड, प्रोजेक्टर और ऑडियो-विजुअल कंटेंट से बच्चों की पढ़ाई होगी अधिक प्रभावशाली।
2. विज्ञान और गणित लैब: प्रयोग आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक साइंस और मैथ्स लैब्स तैयार की जा रही हैं।
3. कंप्यूटर और आईसीटी लैब:डिजिटल इंडिया के विज़न को साकार करते हुए सभी विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब स्थापित की जा रही है।
4. हरित और स्वच्छ परिसर:सोलर एनर्जी, वर्षा जल संचयन और वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल माहौल।
5. स्पोर्ट्स और लाइब्रेरी: खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल के आधुनिक साधन एवं समृद्ध पुस्तकालय की व्यवस्था।
6. इन्क्लूसिव एजुकेशन: दिव्यांग छात्रों की विशेष ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँगी।

शिक्षक और प्रबंधन में भी होगा बदलाव

विज्ञापन

विज्ञापन

इन विद्यालयों में शिक्षकों को नई शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे छात्रों को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार शिक्षित कर सकें। विद्यालय प्रबंधन को भी अधिक उत्तरदायी, पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनाया जा रहा है।

क्यों है यह योजना खास?

पीएम श्री विद्यालय शिक्षा के केवल भौतिक ढांचे को नहीं सुधारते, बल्कि यह शिक्षण पद्धति, मूल्य आधारित शिक्षा, कौशल विकास, और समावेशिता पर भी विशेष ध्यान देती है। इससे सरकारी स्कूलों की छवि और परिणामों में क्रांतिकारी परिवर्तन की उम्मीद है।

कोसी अंचल में उम्मीद की नई किरण

मधेपुरा जैसे ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र में पीएम श्री विद्यालयों की स्थापना से न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि यहाँ के छात्रों को भी महानगरों जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। इससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन और करियर निर्माण में मदद मिलेगी।

जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्थानीय लोगों की सहभागिता से मधेपुरा को एक शिक्षा हब के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply