Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

JKTMCH में शुरू हुआ सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्प्लांट की सुविधा, 3 साल तक गर्भावस्था से रहेगी सुरक्षा

- Sponsored -

मधेपुरा/ परिवार नियोजन की सुरक्षित व वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित साधन सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट की सुविधा अब जिले की महिलाओं को मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में सब डर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाने की शुरुआत प्रारंभ की गई। सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट खास तौर पर उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी जो लंबे समय तक गर्भनिरोधक सुरक्षा चाहती है लेकिन रोजाना दवा या अस्थाई साधनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है।

3 साल तक गर्भावस्था से रहेगी सुरक्षा : गायनी विभाग की एचओडी डॉ पूनम कुमारी ने इस विशेष पहल की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं एक छोटे से इंप्लांट के माध्यम से 3 साल तक बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के गर्भावस्था से पूरी तरह सुरक्षित रह सकेगी. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इसकी सेवा प्रारंभ कर दी गई है. राज्य स्तर पर सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है. इसी कड़ी में डॉक्टर चंचल के द्वारा मंगलवार को एक महिलाओं को सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाया गया ।आने वाले समय में यह सुविधा का विस्तार किया जाएगा। समुदाय स्तर पर इसे लेकर महिलाओं को जागरुक भी किया जाएगा ताकि इस नई तकनीक का वह ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

सरल है सब डर्मल इंप्लांट लगाने का तरीका :  सुपरिटेंडेंट डॉ नगीना चौधरी ने बताया कि सबडर्मल इंप्लांट लगाने की प्रक्रिया बेहद सरल है. महिला की ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे इसे बहुत कम समय में लगाया जाता है .इस प्रक्रिया में कोई दर्द नहीं होता है. जरूरत पड़ने पर इसे चिकित्सकीय परामर्श से कभी भी निकाला जा सकता है ।यह इंप्लांट पूरी तरह सुरक्षित व वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित साधन है जिसे विशेषज्ञ चिकित्सक व प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी ही लगते हैं। सब डर्मल इंप्लांट की मदद से महिलाओं को अनचाहे गर्भ को रोकने में मदद मिलेगी इससे मातृ शिशु स्वास्थ्य मांनको में भी सुधार होगा ।दो बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर रखने के लिहाज से भी यह एक उपयोगी साधन साबित होगा. परिवार नियोजन संबंधित लक्ष्य को हासिल करने में भी एक बेहद मददगार साबित होगा।

पीएसआई इंडिया के राजीव कुमार ने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंचल और उनकी टीम के द्वारा इस पहल को साकार रूप दिया जा सका है. मौके पर मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ अंजनी,डॉ पी आर भास्कर,डॉ स्मृति,डॉ सोनाली,डॉ अश्वनी,सोनम,निर्मला,जीएन एम सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.