घैलाढ/अमित कुमार गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर पंचायत वार्ड संख्या 07 में धान रोपाई के दौरान आई तेज बारिश और आकाशीय बिजली (ठनका) की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे 14 मजदूर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घैलाढ़ लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारिश के कारण किसान खेतों ने धान के पौधे की रोपाई कर रहे थे इसी दौरान आसमानी बिजली गिरी जिसमें खेत में काम कर रहे मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों की पहचान दयालपुर गाँव निवासी खुशबू कुमारी पति सिकंदर सादा, गुलशन खातून पिता मोहम्मद अली हसन, सोनी देवी पति मनजीत राम, रूबी देवी पति रणजीत राम, पुनिया देवी पति पवन राम, सुनीता देवी पति हरिकिशोर, अमित कुमार पिता पवन यादव, सुनील यादव पिता शशिकांत यादव व जीवछपुर वार्ड नंबर 2 निवासी ललीया देवी पति छुतहरू सादा, निभा कुमारी पिता छुतहरू सादा, जुनजन देवी पति महेश्वरी यादव, रीना देवी पति अश्वनी सादा, नीलम देवी पति महेश्वरी सादा के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। चारों तरफ हाहाकार सा मच गया है।लोग डरे और सहमें हैं।

विज्ञापन
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आदर्श महाविद्यालय घैलाढ जिवछपुर सचिव सह राजद नेता प्रणव प्रकाश, घैलाढ़ के जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर शिवनारायण मंडल और कांग्रेस नेता कुंदन यादव ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों और उनके परिजन से मुलाकात किया.
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ललन कुमार ने बतया कि सभी मरीज खतरे से बाहर है । फिलहाल इलाज चल रहा है।
Comments are closed.