मधेपुरा/ बबलू कुमार बदलो बिहार – बदलो सरकार यात्रा के क्रम में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी मधेपुरा पहुंचे इस दौरान कांग्रेस नेता संदीप यादव के नेतृत्व में कर्पूरी चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने कर्पूरी चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर, जिला परिषद स्थित महात्मा गांधी, कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल, पुरानी बस स्टैंड स्थित बी पी मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। डाक बंगला स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए यात्रा कर रहा हूं।


विज्ञापन
जब उनसे पूछा गया आखिर ऐसी नौबत क्यों आई तो उन्होंने कहा बिहार को संघी ताकतों से बचाना है। हमारा निशाना संघ और बीजेपी है उसके साथ जाने वाले किसी के भी ख़िलाफ़ लड़ेंगे। उन्होंने बिहार के विकास के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि चौड़ी सड़क बनी है, पक्के मकान बने हैं लेकिन जनता के समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लोग चंपारण से सहरसा तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी, बिजली की समस्या से जूझते दिखे। इसके वाबजूद भी भाजपा और उसकी समर्थित सरकारें अमृत महोत्सव मना रहीं है। जो कि इस देश की जनता के साथ छलावा है । उन्होंने यह भी कहा कि कोशी का इलाका बहुत ही पिछड़ा हुआ इलाका है । यहां की सरकारें 20 सालों से कोसी को उपेक्षित किया गया है । कोसी यात्रा में साथ चलने वाले कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि तुषार गांधी का कोशी के जमीन पर आने से यहां के लोगों की समस्याओं को नजदीक से देखा और इस स्थिति के लिए राज्य सरकर की जिम्मेदार ठहराया ।

श्री यादव ने बताया कि मधेपुरा आने पर श्री तुषार गांधी के द्वारा महागठबंधन को समर्थन देने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि गांधी इस देश के लिए कुर्बान हो गए और उनके वंशज श्री तुषार गांधी ने गरीबों को सामाजिक, आर्थिक , सांस्कृतिक आजादी दिलाने की बात कही है । जिससे कोसी क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है । इस मौके पर NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जिसमें एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, अमरजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, उमेश कुमार, साजन कुमार , जेपी कुमार, राजहंस कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।