• Others
  • सावन की पहली सोमवार: बालू से शिवलिंग बनाकर विभिन्न रंगो से किया श्रृंगार

    भागलपुर प्रतिनिधि सावन माह के पहली सोमवारी के पूर्व संध्या पर देश चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से बिहार के गंगा की सोंधी रेत को सुगन्धित कर दिया हैं। रेत के जादूगर कहे जाने वाले भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने लगभग 50 टन गंगा के रेत को इकट्ठा कर 108


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    भागलपुर प्रतिनिधि

    सावन माह के पहली सोमवारी के पूर्व संध्या पर देश चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से बिहार के गंगा की सोंधी रेत को सुगन्धित कर दिया हैं। रेत के जादूगर कहे जाने वाले भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने लगभग 50 टन गंगा के रेत को इकट्ठा कर 108 शिवलिंग वाले देवाधिदेव महादेव को खुश करने के लिए भगवान शिव की 20 फिट ऊंची विशालकाय प्रतिमा उकेर अपनी विश्व रिकॉर्ड बना ली है। मधुरेंद्र ने रूस और यूक्रेन की लड़ाई से आहत होकर लिखा है- “स्टॉप वॉर”(Stop War), जिस पर विश्व शांति (World Peace) का सन्देश अंकित हैं।

    रेत से बनी 108 शिवलिंग के बारे में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि अपनी 24 घंटो के कठिन परिश्रम के बाद भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बालू से शिवलिंग बनाकर विभिन्न रंगो से श्रृंगार किया हूँ। जिससे देश और दुनियां में खुशहाली बनी रहे।वही इस युद्ध को रोकने के लिए भगवान शिव से गुहार लगाते हुए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति की सारी कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं। 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा यूक्रेन पर किया गया पूर्ण आक्रमण के बाद दोनों देशों के बीच जंग आज भी जारी हैं, जिसमें अभी तक असंख्य लोगों ने अपनी जान की क़ुरबानी दी हैं। कितनों ने अपनों को खोया हैं। इसे रोकने के लिए दुनियां के सभी देशों के राजनैतिक हस्तियों को पूरी गंभीरता के साथ पहल करने की जरुरत हैं।

    बता दे कि मधुरेंद्र की इस बेमिसाल अद्भुत कलाकारी को देखने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी। लोग अपने मोबाइल फोन में फोटो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे जिससे देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई।

    गौरतलब हो कि शंकर भगवान को सावन का महीना बहुत प्यारा लगता है। इस दौरान पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि पवित्र माह में भोलेनाथ भक्तों से जल्द प्रसन्न होते है। बेलपत्र, धतूरा, फूल, दूध शंकर भगवान के मंदिर पर चढ़ाते हैं। वैसे तो सावन का पूरा महिना ही पवित्र है। पर सावन के सोमवार को लोग एक उत्सव की तरह मनाते है। इस दिन देश के हर शिवालय पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को मनाने के लिए पूजा अर्चना करते है।

    मौके पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रूस और युक्रेन युद्ध में गये लोगों के आत्म शांति के लिए महादेव से प्रार्थना करते अपने सभी शुभचिंतको को सावन माह की शुभकामना भी दी हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।