विकास कुमार/सहरसा/ बिहार में न तो भ्रष्टाचार रुक रहा है और न ही भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरुद्ध निगरानी की कार्रवाई। इसी कार्रवाई की कड़ी में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक और भ्रष्ट पर अधिकारी को रंगे हाथ दबोचा है। पटना से आई विजिलेंस की टीम ने सहरसा जिला के मत्स्य पदाधिकारी को उनके कार्यालय में ही 40 हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पदाधिकारी का नाम सुबोध कुमार बताया जाता है जो काम के एवज में एक मत्स्य पालक से 40 हजार रुपये घुस ले रहे थे। इस सम्बंध में निगरानी विभाग में परिवाद दायर करने वाले मत्स्य पालक टुन्न मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के तहत जिंदा मछली बिक्री केंद्र का मेरे द्वारा निर्माण करवाया गया था जिसका अनुदान देने के नाम पर मत्स्य पदाधिकारी द्वारा 20 प्रतिशत की राशि मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत हमने पटना विजिलेंस में की थी। जिसके बाद निगरानी विभाग ने एक टीम गठित कर छापेमारी की योजना बनाई और आज 40 हजार रुपये घुस लेते हुए मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पटना से आए विजिलेंस के डीएसपी ने बताया कि टुन्ना मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा परिवाद दायर किया गया था. जिसकी शिकायत पर विजिलेंस की टीम यहां पहुंची थी और जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया गया है। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस की टीम गिरफ्तार मत्स्य पदाधिकारी पटना लेजाने की तैयारी कर रही थी ।