मधेपुरा/ मधेपुरा जिले के मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई एक नवजात की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जाँच समिति की रिपोर्ट के आधार पर मुरलीगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
घटना 30 जून 2025 को हुई थी जब नवजात की मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था और लिखित शिकायत सौंपी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित की थी। रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
आदेश के अनुसार, फिलहाल कुमारखंड पीएचसी के प्रभारी डॉ. वरुण कुमार को मुरलीगंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ. वरुण अगले आदेश तक दोनों पीएचसी का जिम्मा संभालेंगे।

विज्ञापन
गौरतलब है कि डॉ. संजीव कुमार पर पहले भी लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार इस संबंध में शिकायतें की गई थीं, लेकिन इस बार नवजात की मौत के बाद मामला तूल पकड़ गया, जिससे विभाग को सख्त कदम उठाना पड़ा।
यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह संकेत है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय पत्र के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर कार्यभार परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
यह मामला मुरलीगंज पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी सवाल खड़ा करता है और आने वाले समय में अन्य पीएचसी में भी निरीक्षण और निगरानी तेज हो सकती है।