Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

“पुष्पा” स्टाइल में प्रतिबंधित कफ सिरप की डिलेवरी, अधिवक्ता पुत्र गिरफ्तार।

- Sponsored -

विकास कुमार/सहरसा/ पुष्पा फिल्म के बाद नशे के कारोबारियों के एक से एक तरकीब सामने आते रहे हैं। ताजा मामला सहरसा में 7 लाख से अधिक रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी से जुड़ा है। उत्पाद विभाग की टीम ने डाक पार्सल लिखे पिकअप से प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया है। इस मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया जाता है कि जिला उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव से एक डाक पार्सल लिखा पिकअप भान को जब्त किया। जिसकी तलाशी लिए जाने पर पिकअप भान में लदा 42 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर पिकअप भान भी जब्त कर लिया गया है।
उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव में कोरेक्स की एक बड़ी खेप पहुंची है। सूचना के बाद टीम गठित कर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान उस गांव के निकट से एक पिकअप भान संख्या – बीआर 11 जीडी 5720 जब्त किया गया था। जिसकी तलाशी लिए जाने पर, पिकअप भान में छिपा कर रखें गए 42 कार्टन में कुल 420 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया गया। मौके से ही सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, वार्ड नंबर – 29/30, कायस्थ टोला निवासी अधिवक्ता, संजीव कुमार के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तार किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply