विकास कुमार/सहरसा/ सहरसा जिला के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा वार्ड नंबर 13 में एक किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में अपहृत किशोरी के माता पिता ने सहरसा एसपी से अपनी नाबालिक बेटी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में पीड़ित माता पिता की माने तो बीते 8 जून को उनकी 15 वर्षीय बेटी का अपहरण तब कर लिया गया जब वो शौच के लिए निकली थी। पीड़िता की मां ने बताया कि जब वो नहीं लौटी तो बेटी को खोजने नवटोलिया झिटकी पहुंची। जहां भोगेंद्र मुखिया, शंभू मुखिया, केवला देवी, हेमिया देवी, शिवजी मुखिया, आनंदी मुखिया ने उन लोगों के साथ जाति सूचक गाली-गलौज किया और जानकारी दिया कि तुम्हारी बेटी को सिकेन्दर मुखिया शादी करने के लिए ले गया है। तुम्हें जो करना है करो। इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि बेटी के अपहरण की शिकायत महिषी थाना में दर्ज कराई गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।वहीं थानाध्यक्ष से जब नाबालिग पुत्री की बरामदगी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं तो उल्टे उनलोगों को ही प्रताड़ित किया जाता है। अपहृत किशोरी की मां ने बताया कि अपहरण के आरोपी 50 वर्ष के अधेड़ हैं । अब पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।