• Employment & Exam
  • मधेपुरा: महिलाओं और छात्राओं के लिए जीवन सदन ट्रस्ट ने शुरू किया निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, विधान पार्षद ललन सर्राफ ने किया उद्घाटन

    मधेपुरा/ जीवन सदन चेरिटेबल ट्रस्ट के परिसर में महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य ललन सर्राफ के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री सर्राफ ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ जीवन सदन चेरिटेबल ट्रस्ट के परिसर में महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य ललन सर्राफ के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

    इस अवसर पर श्री सर्राफ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग सूचना और तकनीक का है। कंप्यूटर आज केवल एक मशीन नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है। चाहे नौकरी हो, व्यापार हो या घर की सामान्य जिम्मेदारियाँ — कंप्यूटर का ज्ञान हर क्षेत्र में ज़रूरी होता जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण को ज़रूरी बताया और जीवन सदन ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।

    कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें मनीष सर्राफ, विकाश सर्राफ, आनन्द सर्राफ, अमित सर्राफ, पूजा सर्राफ, सुमन सर्राफ एवं सविता अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि समाज के वंचित वर्ग तक तकनीकी शिक्षा पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।

    ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष सर्राफ ने जानकारी दी कि यह निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम वार्ड पार्षद मेघा कुमारी और उनके पति रामचन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवं देखरेख में संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य घरेलू महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एम.एस. एक्सेल, टैली, इंटरनेट संचालन जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी जाएगी।

    विशेष बात यह है कि यह कार्यक्रम केवल एक बार का आयोजन नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला प्रशिक्षण अभियान है, ताकि समाज की अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें और डिजिटल साक्षरता के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

    इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं नामांकन हेतु पहुंच रही हैं। जीवन सदन ट्रस्ट का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।