बबलू कुमार/ मधेपुरा/ जिले के भर्राही थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक के पास कुछ अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कटहरवा वार्ड संख्या पांच निवासी ज्योतिष रजक (37) के रूप में हुई है। घटना एनएच-107 पर स्थित एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सामने उस वक्त हुई जब ज्योतिष रजक रोज की तरह होटल बंद कर रहे थे। इसी दौरान हथियारों से लैस कुछ अज्ञात अपराधी पहुंचे और उन्हें सिर व सीने में तीन गोलियां मार दीं। हमलावर मौके से फरार हो गए।

विज्ञापन
मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से चांदनी चौक पर होटल चला रहे थे और वहीं रहते भी थे। उन्होंने घटना के पीछे पुराने विवाद को जिम्मेदार बताया। पूजा देवी ने तूफानी कुमार, रूपराणा, प्रिंस कुमार, धीरो यादव, बलराम यादव, जब्बर मियां और आजाद शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके अनुसार इन लोगों से पहले भी विवाद हुआ था और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। तभी से वे केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। हत्या की खबर से आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा-मुरलीगंज एनएच-107 को जाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। सर्किल इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने बताया कि आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Comments are closed.