• Desh Duniya
  • ट्यूशन पढ़ने जा रहें पांच साल के मासूम को कार ने कुचला, मौत

    उदाकिशुनगंज ,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से सटे बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरपार टोला के समीप एसएच 91 पर सोमवार की सुबह मारूति कार की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साएं लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशितों में कुछ युवकों ने कार में तोड़


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    उदाकिशुनगंज ,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से सटे बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरपार टोला के समीप एसएच 91 पर सोमवार की सुबह मारूति कार की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साएं लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशितों में कुछ युवकों ने कार में तोड़ फोड़ की। कार क्षतिग्रस्त हो गया।मृतक मासूम अशद गोरपार मुस्लिम टोला वार्ड संख्या 14 तनवीर आलम का एकलौता पुत्र था।‌ घटना में अशद की छोटी बहन अलफीजा खातुन (04) जख्मी हो गयी ।

    आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर एसएच 91 को जाम कर दिया। जिसे यातायात प्रभावित हुआ। करीब दो घंटे बाद उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज थाना की पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। वहीं लोगों की धुनाई से गंभीर कार चालक अखिलेश यादव को इलाज़ के लिए बिहारीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। कार चालक अखिलेश उदाकिशुनगंज  से बिहारीगंज की ओर जा रहे थे। चालक पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगढ पंचायत अंतर्गत सोनापुर गांव का रहने वाला है।

    सोमवार की सुबह मासूम भाई बहन अपने दादाजी के साथ हाईवे के बगल में ही ट्यूशन पढ़ने जा रहें थे। अचानक रोड पार करने के दौरान मासूम कार की चपेट में आ गया। धक्का लगने के बाद अशद का हाथ दादा और बहन से छूट गया। कार चालक बच्चे को बचाने के क्रम में बिजली पोल से जा टकराया। जहां बिजली का खंभा जमीन पर गिर गया।घटना में चोटिल अलफीजा (04 )
    का  स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर बताया जा रहा है। हादसे के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकड़कर बुरी तरह से पिटाई कर दिया।जिसे कुछ लोगों की मदद से उनका जान बचाकर प्लाय मील के अंदर ले जाकर एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।

    घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दिया तो घटनास्थल पर उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज थाने के दर्जनों पुलिस पहुंच कर स्थिति को अपने काबू में किया।पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले गए। वहीं जख्मी कार चालक को इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया। मृतक मासूम के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल स्थल पर  सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह,उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र ठाकुर, सअनि धनंजय कुमार गुप्ता, दरोगा संजय कुमार दास, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।