• Desh Duniya
  • अनशन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम, कुलपति से वार्ता रहा विफल

    अफजल राज/ मधेपुरा/ मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 23 मई से बीसीए के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अनशन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम पहुंचे। उन्होंने अनशनकारी छात्रों से बात की और विश्वविद्यालय प्रशासन से उन लोगों की मांगों को जल्द पूरा करने की अपील


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज/ मधेपुरा/ मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 23 मई से बीसीए के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अनशन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम पहुंचे। उन्होंने अनशनकारी छात्रों से बात की और विश्वविद्यालय प्रशासन से उन लोगों की मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।

    पत्रकारों से बात करते हुए अनुपम ने कहा कि बीसीए के छात्रों की सामान्य सी समस्या को विश्वविद्यालय सुलझा नहीं पा रही है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्रों की मांग को नहीं सुन रहे हैं। छात्र जब अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से कैंपस में बने धरना स्थल पर जा रहे थे तो वहां उन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया है। विश्वविद्यालय के हठधर्मिता के कारण छात्र हाईवे के किनारे नाला के पास रात बिताने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अनशन कर रहे छात्रों को विश्वविद्यालय लेटर जारी कर असामाजिक बता रही है यह कार्यशैली वॉइस चांसलर के पद के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के कुलपति संवाद विरोधी हैं और संवाद विरोधी लोग विश्वविद्यालय चला रहे हैं, यह देश के लिए बहुत ही चिंता की विषय है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की आवाज को दबा रही है।

    उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर अगर बात नहीं बनी तो कुलपति और विश्वविद्यालय के अधिकारियों की रवैया को ऊपर तक ले जाया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास भी यह बात रखी जाएगी। यही नहीं राज्यपाल से भी मुलाकात कर विश्वविद्यालय की इन समस्याओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हम कुलपति से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द वह इन छात्रों की समस्या का समाधान करें।

    दरअसल 23 में से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार बीच छात्र आलोक कुमार और सानू कुमार विश्वविद्यालय गेट पर अनशन कर रहे हैं। उन लोगों का कहना उन लोगों का कहना है कि 80% बचा छात्रों को 0.5 अंक से फेल कर दिया गया है, लेकिन विश्वविद्यालय दोबारा उत्तर पुस्तिका जांच के लिए तैयार नहीं है।

    वार्ता का मैराथन दौर जारी : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम के साथ आधे घंटे से घंटे से अधिक तक चली वार्ता के बाद कुलपति ने अनशनकारी छात्रनेताओं को वार्ता के लिए बुलाया जिसपर एनएसयूआई पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार,युवा शक्ति नेता सौरव कुमार,आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्य अरमान अली ने कुलपति कार्यालय में ऑन रिकॉर्ड कैमरा विश्वविद्यालय वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता की।लगभग दो घंटे से अधिक की चली वार्ता में कुलपति ने बारी बारी से सभी बिंदुओं पर चर्चा की एक दो बिंदुओं को छोड़ अन्य मुद्दों पर सहमति दिखाई लेकिन छात्र नेताओं ने कहा सभी बिंदुओं पर लिखित आश्वाशन के बाद ही अनशन समाप्त होगा. वहीं आंदोलन के दौरान शिक्षक आदेश चौहान की बर्खास्तगी को वापस लेने का मुद्दा गरमाया रहा।देर शाम तक अनशन समाप्त कराने का प्रयास जारी रहा लेकिन देर शाम तक अनशन जारी रहा l

    आंदोलन में कांग्रेस नेता एस के सौरभ, युवा नेता हर्षवर्धन सिंह राठौड़, सीपीआई नेता शंभू क्रांति, युवा शक्ति सौरभ यादव, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, भीम आर्मी के बिट्टू रावण एजाज़ अख्तर, अंकित झा आदि मौजूद रहे l

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।