मधेपुरा/ सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि जी’ के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मधेपुरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 300 से अधिक दिव्यांगजन शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती यजस्वी जी (सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग) ने की। इस अवसर पर बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सामान्य ट्राईसाइकिल, बैसाखी और श्रवण यंत्र के लिए आवेदन लिए गए। बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मौके पर ही संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे उनमें जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और प्रशासन से दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की अपील की।

विज्ञापन
इस अवसर पर एसोसिएशन की मधेपुरा जिला इकाई का भी गठन किया गया। शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए इस चुनाव में कृष्णदेव कुमार को जिला अध्यक्ष और राजदीप कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया। अन्य पदों पर राजेश रंजन, पप्पू शर्मा, परमानंद कुमार, चुन्नी देवी, समेत कई सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कार्यक्रम के अंत में जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर की नवगठित टीमों को प्रमाणपत्र व परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संतोष कुमार, मुकेश कुमार, मधु कुमारी, श्यामल किशोर, अनिल राज, रामधनी कुमार, समेत कई गणमान्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। आयोजन ने न केवल दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया, बल्कि सामाजिक समावेशिता की भावना को भी मजबूती प्रदान की।