पांच जिला के टॉप टेन अपराधी बौआ राय को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
* बौआ राय पर पांच जिला मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया सहरसा के विभिन्न थाना में 25 संगीन अपराधिक मामले को लेकर केस दर्ज हैं।
मो0 ज़ाहिद आलम
कुमारखंड, मधेपुरा संवाददाता
मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत स्थित गढ़ीया से रामनगर जानेवाली मुख्य मार्ग पर कचरा भवन से दो सौ मीटर पूरब बैंक कर्मी से लुट की घटना को अंजाम देकर पांच जिला मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया,सहरसा के टॉप टेन अपराधी बौआ राय और एक सहयोगी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान श्रीनगर थाना के रामनगर महेश वार्ड संख्या-09 निवासी बौआ राय, बनकर राय बताया गया है। बौआ राय पर पांच जिले के विभिन्न थाना में 25 हत्या समेत संगीन अपराधिक घटनाओं को लेकर केस दर्ज है। बनकर राय की अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है । बौआ राय करीब 11 माह पूर्व जेल से बेल पर बाहर निकला था। गिरफ्तार अपराधी के साथ से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक पल्सर बाइक बरामद कर केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को दोपहर तीन बजे मधेपुरा जेल भेज दिया है।

विज्ञापन
बताया गया कि बुधवार को दिन के करीब दो बजे पंचायत के गढ़िया से रामनगर जानेवाली मुख्य मार्ग पर कचड़ा भवन दो सौ मीटर पूरब घात लगाकर खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने रामनगर महेश पंचायत के विभिन स्वयं सहायता समूह से ऋण के क़िस्त की राशि वसूली कर कुमारखंड लौट रहे बंधन बैंक के फिल्ड ऑफिसर पिंटू कुमार को ने बताया कि हथियार का भय देखा कर 79 हजार 300 रूपये नगदी लूट कर भागने लगे । हल्ला करने पर बांस बाड़ी स्थित चापाकल पर पानी पी रहे लोगों की नजर छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश पर नजर पड़ गई। लोगों ने घटना को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आस पास के खेतों में मकई काट रहे लोगों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। लोगों को पीछा करता देख बदमाश खेत में कट्टा को फेंक सड़क छोड़ गुडिया नहर के रास्ते भागने लगा। जिसे देख नहर पर बैठे श्रीनगर थाना के चौकीदार समेत अन्य लोगों ने घेराव कर पकड़ कर बदमाशों की जमकर धुनाई कर दिया।
घटना की सुचना कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दिया गया है । सूचना पाते ही पुलिस फोर्स के साथ पुलिस पदाधिकारी, एसआई गणेश पासवान, एसआई अतुल राम पहुँच कर मामले की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीणों ने पकड़े बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। दरोगा गणेश पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर पांच जिला के विभिन्न थाना में 25 अपराधिक मामले को लेकर केस दर्ज है लुट की घटना में इस्तमाल किए दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।फिल्ड ऑफिसर पिंटू कुमार के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को बौआ राय और बनकर राय को जेल भेज दिया गया है। लूटे गए रुपया को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ किया जा रहा है।
Comments are closed.