अफजल राज
कोसी टाइम्स@पुरैनी,मधेपुरा
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी के परिसर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में पदस्थापित एएनएम वेरोनिका हांसदा के सेवानिवृत्ति के उपरांत मंगलवार को रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर सेवानिवृत्त एएनएम को सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार की देखरेख एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यहां पदस्थापित चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार ने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि रक्तदान सभी दानों से बढ़कर है। आपके रक्तदान करने से खून की कमी से मौत एवं जिंदगी से जूझ रहे लाचार व्यक्ति की विषम परिस्थिति में जान बचाई जा सकती है। सदर अस्पताल मधेपुरा के ब्लड बैंक के कर्मियों की उपस्थिति में युवा समाजसेवी इंद्र कुमार इलू के अलावे दुलारचंद कुमार,संतोष कुमार सुमन, लड्डू कुमार ऋषिदेव,विनोद कुमार,ओम प्रकाश,अरुण कुमार,राजकुमार चौधरी,मृत्युंजय प्रसाद पूर्वे,जितेंद्र कुमार, रजनीश चौधरी,प्रमोद कुमार सहित कुल 12 लोग रक्तदान के सहभागी बने। तत्पश्चात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार ने सेवानिवृत्त एएनएम के अपने कार्यकाल के दौरान निभाए गए दायित्व एवं कर्तव्यों की सराहना करते हुए कहा की बीमार के इलाज में डाक्टर एवं दवाओं के साथ-साथ नर्स का योगदान कम नहीं होता है। एक अच्छे नर्स के नर्स के द्वारा मरीजों पर लगातार ध्यान देना उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना की एक विशेषज्ञ सर्जन के द्वारा किसी भी आपरेशन के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करना होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए नर्सिंग सेवा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। वहीं उपस्थितजनों ने वेरोनिका हांसदा के बेहतर स्वास्थ्य की मंगल कामना ईश्वर से करते हुए बारी-बारी से सभी ने उन्हें अंग वस्त्र सहित जरूरत की सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर डाक्टर अविनाश कुमार,डाक्टर राजेश रंजन,डाक्टर अर्जुन प्रसाद,एएनएम ममता कुमारी,पिंकी कुमारी,कविता कुमारी,शबनम कुमारी,रागिनी कुमारी, सुमन कुमारी, मालती कौशमी,नेहा कुमारी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।