मो. मुजाहिद आलम/ कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक “डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की देखरेख में आयोजित हुआ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना था। इस दौरान मनरेगा, जल-नल योजना, बिजली कनेक्शन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य जांच कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण सहित कई योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया। लाभार्थियों ने मौके पर ही आवेदन जमा किए और ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

विज्ञापन
शिविर का आयोजन बिशनपुर बाजार, बिशनपुर सुंदर, पुरैनी, रोता, बेलारी, रामनगर महेश, ईसराईन कला सहित अन्य पंचायतों के अनुसूचित जाति टोला में किया गया।
मौके पर विकास मित्र, रोजगार सेवक, डाटा ऑपरेटर, एएनएम, सीएचओ, बैंक कर्मी, बिजली विभाग के कर्मचारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।