मधेपुरा/ शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री किशोर कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय परिसर में सफलता का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ साझा कीं। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी ने इस अवसर पर कहा, “हमारे छात्रों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मेहनत और अनुशासन के साथ की गई तैयारी हमेशा बेहतरीन परिणाम देती है। विद्यालय का समर्पित शिक्षण और विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम का नतीजा है यह सफलता।”
विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन:
- आदर्श आनंद – 96.6%
- प्रियम कुमार – 94.8%
- हिमांशु कुमार रंजन – 93.2%
- सत्यम कुमार – 93.0%
- मयंक सिंह – 92.8%
- सुमन कुमार – 92.6%
- प्राप्ति कुमारी – 92.4%
- वेदांश कुमार – 92.0%
- आदित्य कुमार – 92.0%
- प्रकृति सुरभि – 91.6%
- स्नेहा कुमारी – 91.4%
- प्रशांत कुमार – 91.0%

विज्ञापन
डॉ. वंदना कुमारी ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों ने प्रारंभ से ही कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन किया। विद्यालय ने विशेष पाठ्यक्रम योजनाएँ बनाकर उनकी तैयारी को सुदृढ़ किया। समय पर पाठ्यक्रम पूरा कर, टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया, जिसने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।
विद्यालय टॉपर आदर्श आनंद के पिता श्री राजेश कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आदर्श शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में उसने अनुशासित ढंग से पढ़ाई की, जिसके परिणामस्वरूप उसने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आदर्श अब जेईई की तैयारी करना चाहता है।”
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय परिवार, छात्रों और अभिभावकों में गर्व और खुशी का माहौल है।””