मधेपुरा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए, जिसमें किरण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। विद्यालय के 12वीं के 10 छात्रों और 10वीं के 25 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
12वीं वाणिज्य संकाय में माही अग्रवाल ने 97% अंक प्राप्त करते हुए जिला में प्रथम स्थान हासिल किया। माही की इस उपलब्धि ने विद्यालय ही नहीं, पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। इसी संकाय में सोनू कुमार ने 92.2%, सार्थक आनंद ने 91.2% और आयुष कुमार ने 90% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
वहीं, 10वीं के परिणाम में आयुषी कुमारी ने 95.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी। इसके अलावा ऋचा कुमारी ने 94.6%, सत्यम कुमार केशरी ने 93.3%, देवेश कुमार ने 92.8%, आदित्य राज ने 92%, यथार्थ राठौड़ ने 91.8%, अदिति गुप्ता ने 91.6%, अपूर्वा चारु ने 90.8%, सुमन राज और मान्या टेकरीवाल ने 90% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि किरण पब्लिक स्कूल में शिक्षा का स्तर हमेशा उच्च गुणवत्ता का होता है। हर वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राएँ सीबीएसई की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, जिससे न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम भी गौरवान्वित होता है। उन्होंने जिला टॉपर माही अग्रवाल और 10वीं टॉपर आयुषी कुमारी को विशेष रूप से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
किरण पब्लिक स्कूल का यह शानदार प्रदर्शन विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति, अनुशासन और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। विद्यालय का हर छात्र एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जो निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा।