बबलू कुमार/ मधेपुरा/ मदर डे के अवसर पर मधेपुरा जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय दार्जलिंग पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की माताएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और कार्यक्रम में भाग लिया। पूरे आयोजन में मातृत्व का सम्मान और उसकी अहमियत को रेखांकित किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी और उपस्थित माताओं के समूह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. वंदना कुमारी ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “माँ इस संसार की सबसे अनमोल उपहार है। वह न सिर्फ हमें जीवन देती है, बल्कि हमारे हर सुख-दुख की सहभागी भी होती है। माँ का स्थान ईश्वर से भी ऊँचा माना गया है, क्योंकि वह बिना किसी शर्त के प्रेम करती है। हमें अपने जीवन में माँ का सम्मान और उनकी देखभाल करना चाहिए।”

विज्ञापन
उन्होंने यह भी कहा कि “आज के दौर में जब जीवन की भागदौड़ में हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी जड़ों की मजबूती हमारी माँ की शिक्षा और संस्कारों में है। एक सफल इंसान वही है जो अपनी माँ का आदर करना जानता है।”
बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ
मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत, और नाटक शामिल थे। इन सभी प्रस्तुतियों का केंद्रबिंदु ‘माँ’ थी, जिससे न केवल माताएँ भावुक हुईं, बल्कि सभी उपस्थित लोगों की आँखें भी नम हो गईं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की ओर से सभी माताओं को सम्मानित किया गया और उनके प्रति आभार प्रकट किया गया। इस आयोजन ने माँ के प्रति बच्चों के दिलों में और अधिक प्रेम और सम्मान की भावना को जागृत किया।