• Desh Duniya
  • 21वीं सदी में भी लोगों के बीच मानवाधिकार का हनन होना है दुखद : रोहित सिंह

    पूर्णिया/  बीते दिन पूर्णिया की पावन धरती से मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्णिया ब्रांच का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आज


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    पूर्णिया/  बीते दिन पूर्णिया की पावन धरती से मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्णिया ब्रांच का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आज जबकि हम 21वीं सदी में है तब भी लोगों के बीच मानवाधिकार का हनन होना आम बात है और सबसे अफसोस की बात भी यही है कि हमारा समाज जितना ही शिक्षित होता जा रहा है संपन्न होता जा रहा है मानवाधिकार का हनन बढ़ता जा रहा है ।

    उन्होंने कहा कि हम अक्सर रामराज की बात करते हैं ,रामराज का कल्पना करना अलग बात है और रामराज स्थापित करना अलग बात है. रामराज का मतलब है समान अवसर समानता का भाव चाहे वह आर्थिक हो ,चाहे वह सामाजिक हो चाहे वह शैक्षणिक हो चाहे वह धर्म के आधार पर हो चाहे ,वह लिंग के आधार पर हो। भगवान राम अपनी मर्यादा के कारण भगवान के रूप में स्थापित हुए उनका पूरा जीवन ही मानवाधिकार संरक्षण को समर्पित है इसलिए हमें सिर्फ भगवान नाम की पूजा मंदिरों में ही नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके मर्यादा को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

    उन्होंने पूर्णिया में ब्रांच का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूर्णिया की धरती समाजवादियों की धरती है इस धरती पर हमेशा ही बड़े-बड़े समाजवादियों ने जन्म लिया है लेकिन अभी की स्थिति में यह धरती बाहुबलियों के हवाले हैं और यह कहीं से भी उचित नहीं है हमें एक मानव के रूप में मानवता का स्थापना करना ही होगा । शिक्षा के स्तर पर ,चिकित्सा के स्तर पर सामाजिक स्तर पर और आर्थिक स्तर पर समान व्यवस्थाएं देनी होगी तभी जाकर समाज में सामाजिक न्याय को स्थापित किया जा सकता है।

    कार्यक्रम में बिहार के मुख्य महासचिव मुकेश कुमार सिंह जी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों में इस संगठन ने लगातार ही ऐतिहासिक काम किया हम लोग पूरे भारत के पहले ऐसी संस्था थे जिन्होंने करोना काल में राशन वितरण करना शुरू किया था। दूसरे फेज में गांव गांव जाकर ग्राम रक्षक किट बनाया और बीमार लोगों तक पहुंचा था पूर्णिया के ही बगल मधेपुरा जिला में हमारी टीम पिछले 7 सालों से लगातार ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं जो स्वर्णिम है.

    दरभंगा के डीएमसीएच में हमारे संगठन ने स्तनपान केंद्र का स्थापना किया साथ हीं भारत में हम एक मात्र ऐसी संस्था हैं जो महिला सुरक्षा के लिए स्तनपान केंद्र की स्थापना को एक क्रांति के रूप में चला रहे हैं और इसका सकारात्मक असर दिख भी रहा है. अब देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट ,शॉपिंग मॉल में ऐसी महिलाएं जिनके गोद में नवजात बच्चे होने के लिए स्तनपान केंद्र बनाए जा रहे हैं संगठन भी अपने स्तर पर कई जगह पर स्तनपान केंद्र का निर्माण कर रही है. कहा हम जल्द ही सीतामढ़ी के धरती पर निशुल्क अस्पताल का स्थापना करने जा रहे हैं.

    कार्यक्रम में बिहार के मुख्य सलाहकार और भारत के सबसे बड़ी होम्योपैथिक चिकित्सक जो चार राज्यों के गवर्नर के पर्सनल फिजिशियन भी रहे हैं डॉ आर पी सिंह जी अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा की चिकित्सा सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह की प्रेरणा से मैंने सामाजिक कार्य करना शुरू किया और मैं अपने अनुभवों के आधार पर बता सकता हूं कि सामाजिक सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा पुण्य का काम है जो प्रेरणा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे दी और उसके बाद में ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस से जुड़कर लगातार कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि इस प्रेरणा के साथ पूर्णिया की टीम भी जन सेवा का कार्य करेगी l

    कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने मधेपुरा जिला के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंकित कश्यप (कर सलाहकार) के कार्यों की तारीफ की .उन्होंने कहा कि अंकित कश्यप पिछले 6 सालों से संगठन के द्वारा लगातार जनहित में बेहतर काम कर रहे हैं मधेपुरा के पहले ऐसे युवा हैं जो अपने प्रोफेशनल होने के साथ साथ संगठन के कार्यों में अग्रिम भूमिका रखते  है. उन्हें कई मंचों पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है पूर्णिया का टीम बनाने में उनका योगदान सराहनीय है और ऐसे युवाओं को निश्चित ही आगे आना चाहिए तभी समाज में एक क्रांति का वास होगा l

    इस कार्यक्रम में मधेपुरा जिला के जाने-माने डॉक्टर असीम प्रकाश भी उपस्थित थे. डॉक्टर असीम प्रकाश ने कहा कि मैं पिछले 4 सालों से मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय से जुड़कर जनहित में कार्य कर रहा हूँ. एक चिकित्सक होने के नाते समय का बहुत अभाव होता है उसके बावजूद भी संगठन के साथ मिलकर काम करने और जन-जन की सुरक्षा का ख्याल रखने में अलग ही आनंद है.

    इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से आशीष प्रकाश को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय में पूर्णिया जिला के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया .राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशीष प्रकाश जी को नियुक्ति पत्र सौंपा साथ ही टीम के सदस्य के रूप में पवन कुमार सिंह, पंकज कुमार, रितेश कुमार, रतन कुमार, जूली खातून, शबनम, राहुल कुमार, विद्या कुमारी, सौम्या वर्मा, अंशुमान प्रकाश को सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

    कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन अंकित कश्यप ने किया . कार्यक्रम में डॉ. अफ़रोज़ आलम, ललन यादव, स्नेहिल सुमन, आशुतोष कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, कुंदन कुमार, आशीष मिश्रा, पंकज सिंह, नवीन कुमार एवं स्थानीय बुद्धिजीवी सम्मिलित हुए l

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।