मधेपुरा/ सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति गठन का मामला अब एक बार फिर से गरमाने लगा है. अभी हाल ही में न्यास समिति का गठन हुआ जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है. अभी बीते दिन सिंहेश्वर विधायक ने इस समिति में नाम चयन पर कई तरह के आरोप लगाये थे तो अब जिला दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर भागीदारी मांगी है.उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि मैं संजीव कुमार, पुत्र श्री बिन्देश्वरी प्रसाद यादव, ग्राम+पोस्ट रायभीर, वार्ड संख्या 07, प्रखंड शंकरपुर, जिला मधेपुरा, मधेपुरा जिला दिव्यांग संघ (BAPwD) का जिला अध्यक्ष हूं। दिनांक 25.04.2025 को अधिसूचित अधिसूचना संख्या 74 के अनुसार मंदिर न्यास समिति का पुनर्गठन किया गया है, परंतु यह अत्यंत खेदजनक है कि इस समिति में दिव्यांग व्यक्तियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। ‘दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016’ (RPwD Act, 2016) की विभिन्न धाराओं के तहत दिव्यांगजनों को बराबरी का अवसर, गरिमापूर्ण सहभागिता, भेदभावरहित वातावरण एवं समुचित पहुंच सुनिश्चित करना अनिवार्य है। विशेषतः अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 25, 40, 41, 42, 45 व 46 के तहत सभी सार्वजनिक स्थलों व संस्थाओं में दिव्यांगजनों की भागीदारी एवं पहुंच को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि निवेदन है कि—
1.सिंहेश्वर स्थान मंदिर न्यास समिति में एक सदस्य का चयन दिव्यांगजनों के प्रतिनिधि के रूप में किया जाए।

विज्ञापन
2.मंदिर परिसर व संबंधित संस्थाओं में समुचित पहुंच (Accessibility) जैसे रैम्प, संकेतक, पीने के पानी व शौचालय की सुलभता सुनिश्चित की जाए।
3.धार्मिक न्यास परिषद की नीतियों में समावेशी दृष्टिकोण के तहत संशोधन करते हुए दिव्यांगजनों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य किया जाए।
उन्होंने कहा है कि दिव्यांग समुदाय की गरिमा, आत्मनिर्भरता और समावेशन सुनिश्चित करने हेतु इस विषय में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए।
![- Sponsored -]()
- Sponsored -

- Sponsored -