मनेर, पटना/ मनेर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नगर विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के लिए नगर पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद सिंह ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन के देखरेख में हुआ।
हर वार्ड में वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित :
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में वाटर कूलर लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों को गर्मी में स्वच्छ और ठंडा पेयजल सुलभ हो सके। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।
पार्षदों के लिए अलग कक्ष और एक माह में मिलेगा लैपटॉप :
नगर परिषद ने पार्षदों के कार्य निष्पादन में पारदर्शिता और दक्षता लाने हेतु प्रत्येक पार्षद के लिए अलग कक्ष बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही, अगले एक माह के भीतर सभी पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे डिजिटल माध्यम से कामकाज बेहतर तरीके से कर सकें।

विज्ञापन
नालियों की उड़ाही और गली-नाली निर्माण प्रस्ताव भी पारित “:
बैठक में नगर क्षेत्र के सभी नालों की उड़ाही और सभी वार्डों में गली-नाली निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को भी पारित किया गया। इससे साफ-सफाई और जल निकासी की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
अतिक्रमण और जाम पर भी चर्चा, चलेगा विशेष अभियान :
कई पार्षदों ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से उठाया। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि एसडीओ के साथ मिलकर नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है और जल्द ही नगरवासियों को अतिक्रमण और जाम से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष शंकर यादव, पार्षद चंदा देवी, विकास कुमार गुप्ता, अखिलेश यादव, विपुल सिंह, किस्टू कुमार, अनिता देवी, सोना देवी, आशा देवी, स्नेहा कुमारी, सिटी प्रबंधक आनन्द कुमार, लिपिक मुकेश कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं पार्षद उपस्थित रहे।