सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत के रामपुर स्थित नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. इस बाबत बताया गया कि मृत महिला शौच के लिए घर के बगल स्थित नदी के पास शौच करने गई थी. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. तब पता चला कि महिला नदी में डूब गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से नदी में महिला को ढूंढना शुरू किया गया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण स्थल पर पहुंच गए. और काफी मशक्कत के बाद उक्त महिला रामपुर वार्ड 11 निवासी अरुण महतों की 35 वर्षीय पत्नी रंजन देवी का शव नदी से बरामद कर लिया गया. जिसके बाद उक्त घटना की सूचना अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह को दिया गया.

विज्ञापन
अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन को आपदा की राशि दे दी जाएगी.